प्लास्टिक प्रदूषण पर संकल्प संस्थान ने चलाया जागरूकता अभियान

0

soulofindia, Haridwar Editor-Suryakant belwal

हरिद्वार। प्लास्टिक प्रदूषण वाकई में एक गंभीर समस्या बनकर खड़ा हो गया जो हमारे जीवन व हमारे पर्यावरण को निरंतर हानि पहुंचाता दिख रहा है। इस जानलेवा प्लास्टिक प्रदूषण के विरूद्ध संकल्प सामाजिक एवं पर्यावरण विकास संस्थान द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी संचार परिषद के सहयोग से बहादराबाद ब्लॉक के 20 ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम कें बीते माह संस्थान द्वारा ग्राम रावली महदूद में प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया कि किस प्रकार प्लास्टिक हमारे जीवन और पर्यावरण को हानि पंहुचा रहें है। वहीं इसके रोकथाम के लिए हम क्या-क्या उपाय कर सकतें है तथा इसे अपने जीवन से किस प्रकार दूर कर सकते हैं। साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति कैसे सजग रहें जिससे होने बाली विमारियों से बचा जाए।
वक्ताओं द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक एकत्रिकरण करना तथा प्लास्टिक को खुली जगह न फैंका जाए। वहीं उसका विधि पूर्वक निस्तारण के बारे में संस्था प्रमुख नीलम सिंह द्वारा विस्तृत रूप से समझाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने भी इस बारे में अपने विचार रखे। संस्थान की ओर से पंकज कुमार, ईशान राजावत, सुषमा विश्वकर्मा ने
भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए उपस्थित महिलावर्ग को प्लास्टिक प्रदूषण के होने वाले नुकसान कें प्रति जागरूक किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share