सयुंक्त नागरिक संगठन ने रणबाकुरों को याद किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए

0

देहरादून/ कारगिल विजय दिवस पर गांधी पार्क स्थित कारगिल वार मेमोरियल पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दून के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्ती जलाते हुए रणबाकुरों को याद किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस अवसर पर 2 मिनट मौन रखकर उनकी आत्म शांति की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा देश के लिए एक बार मरना सौ जन्मों के समान होता है।सरहद पर मर मिटने वाले अजर अमर वीरों का कर्ज हम कभी भी नहीं चुका पाएंगे, जिन माताओं ने अपने बेटो, बहनों ने अपने भाइयों को युद्ध में खोया है उन परिवारों की पीढ़ाओ की अभिव्यक्ति शब्दों में नहीं की जा सकती है।आज देश में शांति, सुरक्षा,साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने मे सभी सामाजिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और हम इस प्रयास मे योगदान देकर भी शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के जगदीश बावला,क्षत्रिय चेतना मंच के रवि सिंह नेगी, दून बुद्धिस्ट सोसाइटीज की शेरिंग लयुडिंग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के मुकेश शर्मा, शंशाक गुप्ता, शक्ति प्रसाद डिमरी, विजय गर्ग, संयुक्त नागरिक संगठन के केजीबहल, सुशील त्यागी, उत्तरापंत, दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के जीएस जस्सल, दून एक्स सर्विस लीग के लेफ्टिनेंट कर्नल बीo एमo थापा, सांख्य योग के डॉक्टर मुकुल शर्मा, गवर्नमेंट पेंशनर संगठन के चौधरी ओमवीर सिंह,सीनियर सिटीजन फोरम के कर्नल ए आर मिन्हास सहित अन्य संस्थाओं के समाजसेवी ताराचंद गुप्ता, आईबी सिंह, विजय पाहवा, कर्नल बीo डीo गम्भीर , प्रकाश गिया , अवधेश शर्मा , रविन्द्र कश्यप , विकास खन्ना , भगत सिंह बिष्ट , एसo पीo डिमरी , केशव उनियाल , राधा तिवारी , प्रेम दत्त तेलंग ,राजेन्द्र सिंह , नवीन कुमार थापा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share