युवा लावारिस जानवरों को प्रदान कर रहे भोजन

0

हरिद्वार, सोल ऑफ़ इण्डिया/
सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए धर्मनगरी के युवाओं ने लावारिस कुत्तों को भोजन देने की पहल की है। ये युवा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को भी निशुल्क शिक्षा व पठन सामग्री विगत २ वर्ष से प्रदान करते आ रहे है।

श्री राधे कृष्ण मंदिर ,राज घाट कनखल में गत रविवार एकत्र होकर युवाओं ने दूध, ब्रेड , बिस्कुट का मिश्रण बनाकर बरतनो में भरकर आसपास के स्ट्रीट डॉग्स में वितरित किया।
आर ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन की राज्य अध्यक्ष अनन्या भटनागर के नेतृत्व में राजघाट, बैरागी कैंप, श्री दक्षेश्वर महादेव, शिव डेल स्कूल रोड जगजीतपुर आदि आसपास के क्षेत्र में यह वितरण इन युवाओं द्वारा लावारिस जानवरो को किया गया।

युवाओं द्वारा आर ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन फाउडनेशन के सहयोग से विगत दो वर्षो से श्री रविदास मंदिर के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी के बच्चो को निशुल्क शिक्षा साप्ताहिक दिवस में भी प्रदान करते आ रहे है। भोजन वितरण के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक, काजोल रौतेला, संदीप ,शुभम दुग्गल ,सवमित्र आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share