शादी का खर्च पूरा करने के लिए वह चरस की तस्करी कर रहा था

0

देहरादून। 2 किलो चरस के साथ काॅलेज में पढ़ने वाले छात्र को थाना रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार छात्र ने पुलिस को बताया कि उसकी सगाई हो गई है। शादी का खर्च पूरा करने के लिए वह चरस की तस्करी कर रहा था।बरामद चरस की कीमत 10 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने नशा तस्करी के आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने नशा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही आॅल्टो कार भी सीज की।
एसएसपी दिलीप सिंह कुवर ने जानकारी देते हुए बतायाकि रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बड़े तस्कर जनपद चमोली के जोशीमठ, उर्गम क्षेत्र से चरस की भारी मात्रा लाकर काँवड मेले में सप्लाई करने वाले है, जिन्होंने आपस में ड्रग पैडलरों से बातचीत करने के लिये व्हाटसप कॉल का प्रयोग किया जाता है, ताकि पुलिस उनकी कॉल डिटेल्स ट्रेस न कर सके। प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रायपुर ने अपना मुखबिर एंव सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए नशा करने वालों व नशा बेचने वालों पर सतर्क दृष्टी रखने के लिए स्वयं के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने जानकारी एकत्रित कर चरस तस्करों की सप्लाई के ठिकानों का पता किया । गठित पुलिस टीम की अथक मेहनत से रात्री में नशा तस्कर निवासी भेंटा उर्गम तहसील व थाना जोशीमठ जिला चमोली को 2 किलोग्राम चरस के साथ रिंग रोड़ रायपुर से गिरफ्तार किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share