किसी भी दशा में नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें : पुलिस
रुद्रपुर। नैनीताल में पुलिस की ओर से बार-बार विभिन्न माध्यमों से अभिभावकों से गुजारिश की जा रही है कि वह किसी भी दशा में नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें लेकिन उसके बाद भी कई अभिभावक पुलिस की इस गुजारिश की अनदेखी कर रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन नाबालिग बच्चे सडकों पर फरार्ट भरते हुए दोपहियां वाहन चलाते हुए नजर आ ही जा रहे हैं। पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान दो वाहनों को सीज कर दिया जिन्हें नाबालिग चला रहे थे।
तल्लीताल थाने के थाना प्रभारी रोहिताश सिंह सागर की मानें तो उनकी ओर से कई मर्तबा लोगों से विभिन्न माध्यमों से गुजारिश की जा चुकी है कि वह अपने नाबालिग पाल्यों को वाहन चलाने के लिए न दें क्यों कि वह कई भी वह कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि बार-बार गुजारिश करने के बाद भी अभिभावक मामले को बेहद हल्केपन से ले रहे हैं।
कहा कि चैकिंग अभियान के दौरान नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर वाहन संख्या यूके04 4885 स्कूटी एनटीओआरक्यू तथा यूके 04 9987 हीरो मोटर साईकिल को सीज किया गया साथ ही नाबालिगो को सख्त हिदायत देकर उनके परिजनों के सुर्पुद कर दिया गया इस दौरान परिजनों को भी मामले में काफी समझाया गया। सागर ने नगर क्षेत्र के अभिभावकों से एक बार फिर गुजारिश की है कि वह नाबालिग बच्चों को किसी भी दशा में वाहन चलाने न दें।