एक राष्ट्र एक चुनाव की प्रासंगिकता एवं चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

0

लंढौरा / चमन लाल महाविद्यालय में आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एक राष्ट्र एक चुनाव की प्रासंगिकता एवं चुनौतियां विषय पर के उद्घाटन सत्र का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में प्रारंभ हुआ जिसका प्रारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री अतुल हरित सचिव श्री अरुण हरित जी ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया l कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने श्री गणेश जोशी के जीवन परिचय से अवगत कराया l तथा पतंजलि योगपीठ से आचार्य बालकृष्ण का शुभकामना संदेश भी पढ़ा गया l मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं सैनिक कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धियां के विषय में प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार धारा 370 को हटाया जिसके कारण कश्मीर में आज अमन और शांति है उन्होंने तिरंगे की ताकत के एहसास के विषय में भी बताया कि किस प्रकार नरेंद्र मोदी जी ने यूक्रेन से हमारे बच्चों को सुरक्षित निकाला 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा लहराया गया हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर पहुंच गई l इसी क्रम में उन्होंने बताया कि 10 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण किया गया तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगाई गई और उज्ज्वला योजना के विषय से भी अवगत कराया गया l कार्यक्रम समन्वयक डॉ. निशु भाटी ने कार्यक्रम में आए हुए पत्रकार बंधुओ एवं डॉ तीर्थ प्रकाश, प्रोफेसर प्रशांत कुमार आदि का स्वागत और अभिनंदन किया साथ ही अपनी पुस्तक भारतीय चिंतन की परंपरा का विमोचन मुख्य अतिथि श्री गणेश जोशी जी के कर कमल द्वारा कराया गया l महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने अपने संबोधन में बताया भारत राज्यों का संघ है अतः अलग-अलग राज्यों के लिए एक ही वक्त पर चुनाव करना तर्क संवत नहीं है l इस विषय पर लगभग 24 वर्षों से चर्चा होती रही है l साथ ही बताया कि प्रशासनिक तनाव से मुक्ति मिलेगी एवं आचार संहिता के कारण नीतियों में अवरोध नहीं आएगा l दक्षिण अफ्रीका में चुनाव एक साथ होता है तथा स्वीडन ब्रिटेन एवं चीन में भी चुनाव एक साथ होते हैं l एक राष्ट्र एक चुनाव का फायदा दो राष्ट्रीय पार्टी को ही मिलेगा इस तरह का चुनाव संघीय व्यवस्था के लिए उचित नहीं है l बार-बार चुनाव कराने से लोकतंत्र मजबूत बनता है l इसी क्रम में मंगलौर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तीर्थ प्रकाश ने भी बताया कि जीवन को बेहतर बनाने के लिए वह चुनाव के माध्यम से अपने प्रतिनिधि का चयन करते रहे हैं जीवन परिवर्तन के लिए पुराने मूल्यों को दोषी ठहरना आवश्यक नहीं है l इसी क्रम में शोधार्थी द्वारा शोध पत्र भी पढ़े गए l जिसमें डॉ. अनुराधा पांडे एवं श्री अरुण कुमार डॉ.प्रशांत कुमार द्वारा शोध पत्रों का उल्लेख किया गया l साथ ही इसी अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शोभाराम प्रजापति ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की , राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी. के.पी चौधरी, श्री श्री देव सुमन ऋषिकेश कैंपस तथा डॉ. अवनीत घिल्डियाल पूर्व प्राचार्य एसएम जैन कॉलेज हरिद्वार ,ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर अपने विचार व्यक्त इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share