अक्षय नवमी पर भगवान श्री गणेश को एक हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया

0

soulofindia
हरिद्वार। अक्षय नवमी के अवसर पर शिवा ट्रस्ट द्वारा त्रिपुरा योग आश्रम कनखल, हरिद्वार में भगवान श्री गणेश जी को सहस्रनाम अर्चना द्वारा एक हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया व भगवद् गीता का पाठ किया गया। तत्पचात् जप हवन आदि किया गया।
श्री गणेश भगवान को समर्पित उक्त धार्मिक कार्यक्रम  श्रीमती मैना रूपवती के द्वारा पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न हुआ।  जिसमें ट्रस्ट अध्यक्ष राजीव कुमार व मीडिया सहयोगी सूर्यकांत बेलवाल, पंडित हरीश रुवाली आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share