विश्व पर्यावरण दिवस पर कालेज परिसर में वृहद पौधरोपण किया

0

हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस पर केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग,किशनपुर-रोहलकी बहादराबाद में बृहद रूप से कॉलेज परिसर ने ही पंक्ति बार छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया है। साथ ही इनके पूर्ण संरक्षण का भी जिम्मा भी लिया है।
डायरेक्टर श्रीमती श्री प्रीतशिखा शर्मा के समस्त फैकल्टी व छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं।उन्होंने कहा कि विश्व में तेजी से बदल रहे पर्यावरण संतुलन व ग्लोबल वार्मिंग से आज पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है। गर्मी के मौसम में बरसात और बरसात के मौसम में गर्मी-सर्दी हो रही है। जो मानव जीवन को हर तरीके से प्रभावित करती है। पर्यावरण का असंतुलन मानव जीवन को परेशान कर रहा है। इसका एकमात्र बचाव केवल और केवल वृहद रूप से वृक्षारोपण ही है। असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती शुभांगिनी शर्मा ने कहा की जितनी तेजी से विकास के लिए हरे हरे पेड़ों व जंगलों को काटा जा रहा है, उससे दुगनी तेजी से आम जनमानस को पौधारोपण करना चाहिए। ताकी आने वाले समय में हमारे द्वारा लगाए गए पौधे एक वृक्ष का रूप ले सकें। असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल बॉबी ने कहा दो वर्ष पूर्व हम सभी ने ऑक्सीजन की कमी को देखा और महसूस किया है। कोरोना काल में आर्टिफिशियल ऑक्सीजन के एक-एक सिलेंडर के लिए मारामारी हो रही थी। भविष्य में इस प्रकार की किसी भी चुनौती से लड़ने के लिए हमें ऑक्सीजन युक्त पौधों का रोपण जगह जगह करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस महज 1 दिन पर औपचारिकताएं निभाने भर नहीं है, यह दिन मानव जाति को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का दिन है। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करे। असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा शर्मा ने कहा की गर्मी के मौसम में अक्सर हम सभी जामुन, आम, लीची आदि फल खाते हैं इनकी गुठलियों को हम संरक्षित कर ऐसे खाली स्थानों पर बिखेर दें, यहां पर खुद ब खुद यह पौधे रोपित हो जाएं। इस मौके पर शिक्षिकाएं आंशिका, आकांक्षा,आशीष, कृष्णा अंकिता,कनिका,शिवानी, भावना,नितेश,धीरज,सचिन, अभिलाष, सूरज,अरविंद आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share