सरदार पटेल की जयंती पर पुलिस ने ली राष्ट्र की सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ

0

राष्ट्रीय एकता दिवस
रुद्रपुर। मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।

इस दौरान जिला पुलिस ने राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन रुद्रपुर में एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में नैनीताल रोड से अटरिया रोड होते हुए पुलिस लाईन तक मार्च पास्ट कर आम जनमानस को देश की एकता अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने का संदेश दिया गया।
मार्च फास्ट से पूर्व पुलिस लाइन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। एसएसपी ने अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल,सीओ सिटी, अनुषा बडोला,सीओ संचार आरडी मठपाल,सीओ बाजपुर भूपेंद्र भंडारी,सीओ ट्रैफिक तपेश कुमार चंद्र, इंस्पेक्टर रुद्रपुर विक्रम राठौर, थाना ट्रांजिट कैंप इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा, इंस्पेक्टर पंतनगर राजेंद्र डांगी, ट्रेफिक इंस्पेक्टर विजय विक्रम, सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट आदि मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share