सौ से अधिक संगठनों के पदाधिकारी लेंगे हिस्सा, भू-कानून और मूल निवास को लेकर महारैली 28 को

0

हल्द्वानी। भू-कानून और मूल निवास 1950 को लेकर 28 जनवरी को हल्द्वानी में महारैली हो रही है । उत्तराखंड क्रांति दल ने बैठक की। जिसमें 28 जनवरी को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में भू कानून और मूल निवास को लेकर महारैली की बात कही।
उत्तराखंड क्रांति दल ने बताया 28 जनवरी को सुबह दस बजे सभी लोग बुद्ध पार्क में एकत्रित होकर मूल निवास और सशक्त भू-कानून के लिए महारैली निकालेंगे। महारैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के साथ ही लोक कलाकारों से वार्ता की जा रही है। 28 जनवरी को हल्द्वानी में आयोजित मूल निवास स्वाभिमान महारैली में सौ से अधिक संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता भुवन जोशी ने कहा मूल निवास, भू-कानून हल्द्वानी रैली को लेकर वहां के विभिन्न संगठन सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। हल्द्वानी की रैली में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा देहरादून की तरह ही हल्द्वानी की महारैली भी ऐतिहासिक रहेगी। हल्द्वानी में हजारों की संख्या में आंदोलनकारी इकट्ठा होंगे। कुमाऊं मंडल के हर जिले, ब्लॉक और गांव स्तर से लोग इस रैली में शामिल होंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share