शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव में निशांत सिंह गुलशन को मिला “श्रेष्ठ शब्दाक्षर कला सम्मान -2023

0

Soulofindia, Haridwar

शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव-2023 में बिहार के सीतामढ़ी जिला के सुदर्शन धाम निवासी निशांत सिंह गुलशन, जो राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के रूप अपना योगदान दे रहे हैं, को “श्रेष्ठ शब्दाक्षर कला सम्मान -2023” से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-प्रसारण प्रभारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि शब्दाक्षर के सभी व्हाट्सएप पटलों, फेसबुक पेज व समूहों तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रसारित किये जाने वाले शब्दाक्षर के जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय आयोजनों के रंग-बिरंगे पोस्टर्स निशांत कुमार गुलशन द्वारा ही बनाये जाते हैं। श्री गुलशन द्वारा ‘शब्दाक्षर’ में दी जा रही निःशुल्क सेवा अत्यंत महत्वपूर्ण तथा प्रशंसनीय है। गुलशन को उनकी इन्हीं सेवाओं के लिए “शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव-2023” के राष्ट्रीय मंच पर गीत ऋषि डॉ बुद्धिनाथ मिश्र तथा शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्था प्रमुख रवि प्रताप सिंह द्वारा “शब्दाक्षर श्रेठ कला सम्मान” प्रदान किया गया। मंचासीन साहित्योत्सव के व्यवस्था प्रमुख केवल कोठारी, शब्दाक्षर तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष तथा डॉ.आदर्श प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर द्वारा उन्हें तिलक, श्रीफल, बैज, शॉल, अंगवस्त्र व माणिक माला के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि निशांत सिंह गुलशन ने इस सम्मान हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह तथा संस्था के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। गुलशन के अनुसार, उनकी कला को हिन्दी साहित्य के उत्थान में लगाकर “शब्दाक्षर श्रेठ कला सम्मान” से विभूषित करने वालों में सर्वप्रथम शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह जी की अहम भूमिका रही है, जिसके लिए वह राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पूरी शब्दाक्षर संस्था के प्रति कृतज्ञ हैं। श्री गुलशन की इस उपलब्धि पर शब्दाक्षर के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. प्रो. रश्मि प्रियदर्शनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय मदहोश, बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज मिश्र ‘पद्मनाभ’, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष मनोज हिंदुस्तानी, तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष ज्योति नारायण, राष्ट्रीय उपसचिव सागर शर्मा आजाद एवं जिला अध्यक्ष, अहमदाबाद कुसुम ‘अग्नि’ के साथ शब्दाक्षर परिवार के 25 राज्यों से उपस्थित 100 से अधिक पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ दी हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share