आजाद अधिकार सेना की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रखे गए जनहित के मुद्दे

0

हरिद्वार, सोल ऑफ इंडिया। आजाद अधिकार सेना की प्रदेश कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक आज पार्टी के विधिक सलाहकार एडवोकेट अंशुल राणा के आवास, देवपुरा चैक, मायापुर हरिद्वार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आजाद अधिकार सेना के प्रदेश अध्यक्ष उपदेश कुमार यादव ने की। बैठक का मुख्य एजेन्डा हरिद्वार में बारिश के कारण जलभराव से हुए नुकसान व जनधनहानि को लेकर था।
बैठक में पार्टी के विधिक सलाहकार एडवोकेट अंशुल राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जलभराव से नगर के लोगों को अत्यधिक हानी हुई है, ऐसी घड़ी में शासन प्रशासन को पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाना चाहिए। वहीं एडवोकेट राणा ने यह भी कहा कि हमारे हरिद्वार जनपद में अनावश्यक रूप से दुपहिया वाहनों का पुलिस द्वारा चालान किया जा रहा है। वाहन चालक के पास वाहन सम्बंधित सभी आवश्यक कागजात मौके पर होने के बावजूद भी उसका चालान किया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है,। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ऐसा होता है तो आजाद अधिकार सेना इसका पुरजोर विरोध करते हुए पीड़ित वाहन स्वामी के साथ खड़ी होगी।
आजाद अधिकार सेना के प्रदेश अध्यक्ष उपदेश कुमार यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार में जगह-जगह हो रही जल भराव की समस्या से लागों को भारी परेशानी हो रही है। शहर-में जगह-जगह जल कल नल के तहत उत्तराखण्ड पेयजल निगम ने सडकें एवं गलियों को खोदकर रख दिया है, उनको भरा नहीं गया है। बरसात मंे इन गढ्डों में जल भराव के कारण लोगों के वाहन गिरने की कई घटनाएं हुई हैं, लोग चोटिल हुए हैं, परंतु विभाग को कोई परवाह नहीं है। वह कागजों में सब दुरूस्त दिखाकर पैसों की बंदरबांट करने में जुटा दिखता है जबकि आम आदमी को इस बरसात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के फंसने से लोगों को चोटें आयीं। इसलिए हमारी सरकार व स्थानीय प्रशासन से मांग है कि इन तोड़े गए रास्तों को अविलम्ब ठीक कराया जाए।
बैठक को आजाद अधिकार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. वीर सिंह उपाध्याय, एडवोकेट करनदीप गोस्वामी आदि ने भी सम्बोधित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share