श्री विष्णु स्वरूप शंख का हमारे स्वास्थ्य व धर्म में महत्व

0

१-शंख की आकृति और पृथ्वी की संरचना समान है नासा के अनुसार – शंख बजाने से खगोलीय ऊर्जा का उत्सर्जन होता है जो जीवाणु का नाश कर लोगो को ऊर्जा व् शक्ति का संचार करता है

२-शंख में १००% कैल्शियम है इसमें रात को पानी भर के पीने से कैल्शियम की पूर्ति होती है

३-शंख बजाने से योग की तीन क्रियाए एक साथ होती है – कुम्भक, रेचक, प्राणायाम

४-शंख बजाने से हृदयाघात, रक्तचाप की अनियमितता, दमा, मंदाग्नि में लाभ होता है

५-शंख बजाने से फेफड़े पुष्ट होते है

६-शंख में पानी रख कर पीने से मनोरोगी को लाभ होता है उत्तेजना कम होती है

७-शंख की ध्वनि से दिमाग व् स्नायु तंत्र सक्रिय रहता है

▪️धार्मिक महत्व :

८ दक्षिणावर्ती शंख को लक्ष्मी स्वरुप कहा जाता है इसके बिना लक्ष्मी जी की आराधना पूरी नहीं मानी जाती

९ समुन्द्र मंथन के दौरान १४ रत्नो में से ये एक रत्न है सुख- सौभाग्य की वृद्धि के लिए इसे अपने घर में स्थापित करे

१० शंख में दूध भर कर रुद्राभिषेक करने से समस्त पापों का नाश होता है

११ घर में शंख बजाने से नकारात्मक ऊर्जा का व् अतृप्त आत्माओ का वास नहीं होता

१२ दक्षिणावर्ती शंख से पितरो का तर्पण करने से पितरो की शांति होती है

१३ शंख से स्फटिक के श्री यन्त्र अभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है

ज्योतिष मानता है कि-

१४ सोमवार को शंख में दूध भर कर शिव जी को चढाने से चन्द्रमा ठीक होता है

१५ मंगलवार को शंख बजा कर सुन्दर काण्ड पढ़ने से मंगल का कुप्रभाव काम होता है

१६ शंख में चावल भर के रखे और लाल कपडे में लपेट कर तिजोरी में रखये माँ अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है

१७ बुधवार को शालिग्राम जी का शंख में जल व तुलसी जी डाल कर अभिषेक करने से बुध ग्रह ठीक होता है

१८ शंख को केसर से तिलक कर पूजा करने से भगवन विष्णु व् गुरु की प्रसन्ता मिलती है

१९ शंख सफ़ेद कपड़े में रखने से शुक्र ग्रह बलवान होता है

साभार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share