हथिनी गंगा की मौत से मचा हड़कंप

कालागढ़ । कालागढ़ स्थित हाथिशाला में बीती रात गंगा नाम की हथिनी की मौत से वनाधिकारियों में हड़कंप मच गया ‌। हल्द्वानी ओर रामनगर से पशु चिकित्सकों को बुलाकर अधिकारियों ने हथिनी गंगा का पोस्टमार्टम कराया। वनाधिकारियों की उपस्थिति में गंगा के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को दफना दिया गया। बता दें कि फरवरी 2016 में कालागढ़ में एलीफेंट कैंप की स्थापना के समय कर्नाटक के मैसूर से हाथियों को लाया गया था। यह हथिनी भी उन हाथियों में शामिल थी। छह महीने पहले ही गंगा ने एक मादा शावक को जन्म दिया है।
जानकारी के मुताबिक कालागढ़ के हाथी कैंप में गंगा हथिनी की मौत हो गई।वह पिछले पांच दिनों से बीमार चल रही थी। वन महकमे के डाक्टरों ने उसका इलाज किया पर तमाम उपचार के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। गुरुवार को रामनगर के पशुचित्साधिकारी राजीव कुमार और हल्द्वानी के पशु चिकित्सक  डाक्टर आयुष उनियाल ने हथिनी के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के समय कार्बेट पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय, उपप्रभागीय वनाधिकारी डॉ. शालनी जोशी, वन क्षेत्राधिकारी आरके भट्ट , डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रोजेक्ट आफिसर मोहन बधानी आदि मौजूद थे। डाक्टर आयुष उनियाल ने बताया कि हथिनी की मौत पेट के संक्रमण से हुई है।

About Author

Share