ग्रीनमैन बघेल ने मौके पर पहुंचकर कटते पेड़ को लिपटकर कर बचाया
Soulofindia
सिंचाई विभाग द्वारा बैरागी कैंप के मुख्यद्वार पर स्थित गंगाघाट पर खड़े वृक्षों का किया नियम विरुद्ध कटान
हरिद्वार। पेड़ों की कमी के कारण तापमान निरंतर बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर अकारण ही हरे भरे वृक्षों पर आरी चला रहे है। बैरागी कैंप के मुख्यद्वार पर बने गंगाघाट पर हरे भरे जमीन और सेमल के बड़े पेड़ों पर दिन दहाड़े ऑटोमेटिक आरे चलता देख स्थानीय लोगों द्वारा ग्रीनमैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल को बुलाया। ग्रीनमैन बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पेड़ काटने वालों से रोका और उसे बचाने की गुहार लगाई, फिर भी पेड़ काटने वाले नहीं माने तो वो पेड़ से लिपट गए, बढ़ता जन विरोध देखते ही दर्जन भर लकड़हारे वहां से अपने औजार लेकर भाग गए। पेड़ काटने वाले ठेकेदार ने पूछने पर बताया कि सिचाई विभाग कटवा रहा है। सिंचाई विभाग कर्मी द्वारा कुछ प्रपत्र वन विभाग की अनुमति से संबंधित जो जीर्णक्षीर्ण अवस्था वाले सूखे पेड़ों के पातन और मूल्यांकन हेतु आवेदन पत्र के रूप में दिखाए, जिनमें कोई अनुमति पत्र नहीं मिला। तत्काल वन विभाग को सूचना देकर पेड़ कटान रुकवाया गया। वन कर्मियों द्वारा कटे हरे पेड़ की लगभग तीन टन लकड़ी मौके से बरामद की गई तथा बड़े बड़े रस्से और पेड़ काटने के औजार वन विभाग कर्मियों ने अपने सुपुर्दगी में लिए।
भारी संख्या में एकत्रित स्थानीय भीड़ को बघेल ने समझा बुझाकर हटाया और बचे हुए पेड़ की रक्षा के लिए वनकर्मी को तैनात कराया। भारी जनविरोध के बीच पेड़ की रक्षा हो सकी। विरोध दर्ज कराने वालों में मनोज वर्मा, मयंक गुप्ता, राहुल पाल, विनोद मित्तल, राजीव खत्री आदि सहित सैकड़ों जनसामान्य प्रमुख रहे। पेड़ बचाने वाली ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया की मुहिम को धार्मिक नगरी हरिद्वार में व्यापक सहयोग और समर्थन मिल रहा है, पर्यावरण सचेतकों की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हो रही है।