देव डोली शोभायात्रा की व्यवस्था को लेकर गढ़वाल महासभा हरिद्वार की बैठक आयोजित

0

Haridwar News soulofindia
“मां धारी देवी एवं भगवान नागराज क देव डोली शोभायात्रा” की व्यवस्था को लेकर
गढ़वाल महासभा हरिद्वार की सभी सदस्यों
एवं पदाधिकारियों की एक आम सभा प्रेमनगर आश्रम के प्रांगण में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सभा द्वारा 14 जनवरी 2024 को मां धारी देवी जी एवं भगवान नागराज देव डोली के हरिद्वार आगमन स्वागत की जोर शोर से तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया गया/

सभी सदस्यों को व्यवस्थाओं के संदर्भ में जिम्मेदारी दी गयी, माँ धारी देवी जी और नागराजा देव डोली शोभायात्रा को भव्य रूप में मनाने पर जोर दिया गया।
14 जनवरी 2024 रविवार को मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली का स्वागत दोपहर 2 बजे शिव मूर्ति चौक हरिद्वार में किया जाएगा और देव डोली शोभायात्रा, शिव मूर्ति चौक से दोपहर 2 :30 बजे प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा वाल्मीकि चौक, पोस्ट ऑफिस, नरसिंह भवन, होटल मानसरोवर से होते हुए शिव विश्राम गृह हरिद्वार पर पहुंचेगी।
देव डोली दर्शन एवं जागर – दोपहर 3 बजे से शिव विश्राम गृह हरिद्वार में होगा।
सोमवार 15 जनवरी 2024 को माता की चौकी – प्रातः 9 बजे शिव विश्राम गृह हरिद्वार में होगी, देव डोली का शाही स्नान प्रातः 11 बजे शिव विश्राम गृह से प्रस्थान कर, हर की पैड़ी में होगा।
बैठक की अध्यक्षता, गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी और संचालन गढ़वाल महासभा के महामंत्री प्रमोद डोभाल ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से संयोजक मंहत अनिल गिरी, संरक्षक देवेन्द्र दत्त शर्मा, अध्यक्ष मुकेश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीता चमोली, प्रेम प्रकाश धस्माना, महामंत्री प्रमोद डोभाल, कोषाध्यक्ष जसराम ढौंडियाल, वीर सिंह असवाल, ललिता प्रसाद पांडे, गोपाल कृष्ण बडोला, मुकेश कोठियाल, सोम प्रकाश शर्मा, अनुज कोठियाल, मंहत आदेश गिरी, नागेंद्र प्रसाद पुरोहित, राकेश नेगी ‘एडवोकेट’, पंकज जोशी, सचिदानन्द भट्ट, सतेन्द्र सिंह रावत, रमेश रतूड़ी, कमला नेगी, सुषमा रावत, प्रतिमा बहुगुणा, दीपक नेगी, रामपाल रावत, भगवान जोशी, सुरेन्द्र मुलासी,मंजू मनू रावत, लता पंत, निशा नौडियाल, इन्दू बहुखंडी, पुष्पा रावत, सुनीता राणा पंवार, आशा नेगी, आशुतोष गिरी, राकेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह, संतोष सेमवाल, अनुज सेमवाल, डा जयप्रकाश तोपाल, गिरीश नेगी, सोहन लाल कुकरेती, जय ध्यानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share