स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री वैद्य मोहनलाल मार्ग का हुआ लोकार्पण

0

Soulofindia
हरिद्वार 25 मार्च 2023, शनिवार को *स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री वैद्य मोहनलाल मार्ग* पुराने नेशनल हाईवे से नहर की पटरी तक की सड़क का लोकार्पण *माननीया महापौर श्रीमती अनीता शर्मा* ने किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण विद्यालंकार तथा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी, नगर निगम के अधिकारीगण, कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व पार्षद पार्षद अशोक शर्मा, देवेश गौतम की विशेष उपस्थिति रही।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती अनीता शर्मा ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि मैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर सड़क का लोकार्पण कर रही हूं। उन्होंने कहा कि और भी जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से प्रस्ताव बोर्ड में पारित नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्र ही उनके नाम से सड़कों का नामकरण कराया जाएगा। महापौर ने बोर्ड छोटे होने तथा पूरा विवरण न लिखे जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने नगर निगम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यश गाथा को अमर बनाने के लिए किया गया है, अगली पीढ़ियां इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कर्तृत्वों से प्रेरणा लेंगी। उन्होंने *प्रति माह प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम* अभियान को व्यापक रूप से कार्यान्वित करने का आह्वान किया। आगामी 2 अप्रैल रविवार को स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ शहीद जगदीश वत्स स्मारक में 10 बजे एकत्रित होने का अनुरोध किया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी ने भी स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के प्रति सम्मान का भाव प्रदर्शित करते हुए प्रथम रविवार को 10 बजे पुष्पांजलि समर्पित करने तथा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत गाने की प्रेरणा दी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वैद्य मोहनलाल जी के सुपुत्र श्री मुरली मनोहर जी ने महापौर श्रीमती अनीता शर्मा जी सहित सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
लोकार्पण समारोह में सप्तर्षि के पार्षद श्री अनिल मिश्रा के अलावा स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के सर्वश्री सुभाष चन्द्र, सुभाष घई, अशोक टंडन, बलबीर सिंह, मुकेश त्यागी, डा विनोद उपाध्याय, डा वेद प्रकाश, धीरज शर्मा, ललित कुमार चौहान, नरेन्द्र शर्मा, कैलाश वैष्णव, विरेंद्र गहलोत, रमेश कुमार, राजन कौशिक, त्रिभुवन कौशिक, नितिन कौशिक, शिवानी सैनी, पूर्व पार्षद अमन गर्ग सहित स्थानीय गणमान्य निवासी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share