पर्यावरण संरक्षण जागरूकता व चिपको आन्दोलन नाटिका के साथ संस्कृति स्कूल में स्थापना दिवस मनाया गया

0

हरिद्वार/ soulofindia,संस्कृति विद्यालय, रानीपुर मोड़ में आज विद्यालय स्थापना का 19 वा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण वा वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण अभियान के साथ मनाया।

संस्कृति विद्यालय की स्थापना सन 2004 में हुई थी और दो वर्ष से लेकर 6 वर्ष के बच्चो के लिए यह शहर का अग्रणी विद्यालय अथक प्रयासों से बन गया है। इस अवसर पर चिपको आंदोलन पे आधारित नुक्कड़ नाटिका का मंचन भी किया गया।जिसमे बच्चो को मशहूर पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा , चंडी प्रसाद भट्ट ,गौरा देवी, कॉमरेड गोविद सिंह रावत आदि चिपको आंदोलन के प्रणेताओ के योगदान के बारे में अवगत कराया गया।

विद्यालय निदेशक दिव्या पंजवानी ने कहा की पर्यावरण संरक्षण जागरूकता युवा पीढ़ी के लिए भी अति आवश्यक है ताकि ग्लोबल वार्मिंग के कारण समूचे विश्व में हो रहे जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम किया जा सके।

विद्यालय प्रधानाचार्य श्वेता सहगल ने अभिभावकों से अपने बच्चो के साथ इस मॉनसून में एक पेड़ की पौध लगाने की अपील की।इस अवसर पर समस्त शिक्षिकाए उपस्थित रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share