पूर्व सैनिकों ने दिल्ली के लिए कूच किया

0

*सोल ऑफ इंडिया, अगस्त ०६

देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के 50 लोगो के प्रतिनिधि मंडल आज दिनाक़ 6 अगस्त सुबह 5 बजे दिल्ली रामलीला मैदान लिए रवाना हुआ जहां वॉइस ऑफ एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री वीर बहादुर सिंह द्वारा महा रैली का अयोजन में शामिल। इस महा रैली को सफल बनने के लिय देश के भिन्न राज्यो से पूर्व सैनिक संगठनों ने हिस्सा लिया सर्विसमैन एसोसिएशन को ओआरओपी की व रामलीला मैदान, नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रस्तावित है तथा ओआरओपी के कुछ मुख्य विसंगतियों पर विशेष रुप से 1.डिसेबिलिटी पेंशन
2.एमएसपी एक समान हो
3.वीर नारियों की पेंशन की विसंगतियों को दूर किया जाए 4.OROP मैक्सिमम वेटेज के साथ दिया जाए
5.सातवे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर किया जाए 6.एमएसपी का समय 4/8/12 साल हो
7.ईसीएचएस, डीजीआर और उपनल में भेदभाव समाप्त हो
8.सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले hony रैंक पर पेंशन का बेनिफिट दिया जाए
9.पे कमीशन कमेटी में जवानों एवं जेसीओ को शामिल किया जाए ,जैसे अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई। जैसा कि आपको ज्ञात कि देशभर में ओआरओपी की विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिकों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने क्षेत्र में रोष जताया और अपने जिले के डीएम एवं सांसदों को ओआरओपी की विसंगतियों पर ज्ञापन दिया परंतु सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है जिससे पूर्व सैनिकों में सरकार के प्रति आक्रोश है और आने वाले 6 अगस्त को देशभर से पूर्व सैनिकों ने रामलीला मैदान में एकत्र होकर सरकार के प्रति रोष प्रकट करने का फैसला लिया है। जिसमें उत्तराखंड के सभी संगठनों के 35000 पूर्व सैनिकों और वीर नारियों द्वारा भाग लेने की संभावना है।

देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति, हरिद्वार के वरिष्ट सदस्य ,दिनेश चंद सकलानी, विजय शंकर चौबे योगेंद्र पुरोहित, मुकेश चंदोलिया, संजय नैथानी, ऋतु राज चौहान, बी डी शर्मा, मनोज भट्ट, गुलाब झा, नरेशनैनवाल, सुखपाल सिंह, नंदन सिंह कठैत, आनंद सिंह, परविंद्र सिंह, वेद प्रकाश, दुर्गेश राय, शिव नंदन, आनंद सिंह गोसाई, प्रकाश चंद भट्ट, देवेंद्र थापा, आनंद सिंह नेगी, बिरेंद्र भंडारी, जितेंद्र अस्वाल, जगत सिंह ,बलबीर सिंह, नारायण सिंह, शशि रंजन चौधरी, शंभु बैठा, कोमल राठौड़, प्रेम प्रकाश नौटियाल, जितेंद्र सिंह, प्रमोद शर्मा, हरीश चंद जोशी, दर्बनसिंह ,दर्बनसिंह रावत,सतेश्वर् बदोनी, निखिल रावत, धान सिंह बिष्ट, भरत सिंह नेगी, अवतार सिंह, सुभाष देवरानी ने मुख्य रूप से भाग लिया/

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share