झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को बांटे तोहफे

0

*युवाओं ने दीए बनाकर बच्चों के लिए इक्ट्ठा किए पैसे।

सोल ऑफ इंडिया , हरिद्वार,

श्री रवि दास मंदिर ,भेल टीबड़ी के समीप स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के लिए इस त्योहारी मौसम में नया हुनर सीखने के साथ खुशियां भी आई।

शहर के कुछ युवाओं ने विगत 2 महीने से इन बच्चो को निशुल्क मिट्ठी के कुल्हड़ को सुंदर दियो का रूप देना सीखाकर उन्हे स्वावलंभी बनाने की दिशा में एक नेक कोशिश की।

इन बच्चो को सिखाए गए दीयो को धनतेरस पे आम लोगो के समक्ष स्टॉल लगाकर बेचे गए।इससे अर्जित हुई रकम में इन युवाओं ने अपनी तरफ से भी योगदान करके 35 गरीब बच्चों को दीवाली पर उनके घर जाकर पाठ्य, सामग्री , मिठाई, चॉकलेट, इत्यादि भेट की।

गायन में अभिरुचि रखने वाली संगीत विभाग एस एम जे एन में अनुशीक्षिका अनन्या भटनागर के अनुसार विगत दो वर्षो से वो हर दीपावली गरीब बच्चो को दिया व अन्य कलाकृति बनाना निशुल्क सिखाते है जिसे अर्जित धनराशि वे उन्ही बच्चो पर खर्च करते हैं।

युवा पत्रकार संदीप रावत ने बताया की इससे गरीब बच्चे भीख मांगने की बजाय स्वावलंबन की और आकर्षित होंगे वा उन्हे हुनर के साथ दीपावली आदि त्योहारों पर अपने ही हाथो से बनाई चीजों से गिफ्ट की खुशी भी प्राप्त हो जाती है।

जिला अध्यक्ष अभिषेक के अनुसार सामाजिक सेवा करके बहुत ही सुखद अनुभूति मिलती है।

इस पहल में आर एच आर पी फाउडनेशन भी निरंतर सहयोग करता आया है ।
जिसमे युवा काजोल रौतेला, अर्पित कपूर, लव अरोरा, आर्यन बक्शी आदि जुड़े हुए हैं। एस एम जे एन पी जी कॉलेज के प्रिंसिपल डा सुनील कुमार बत्रा ने भी स्वयं इन दियो को खरीदकर इन युवाओं के कार्य को सराहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share