दारमा वैली पिथौरागढ़

0

ये है उत्तराखंड की बेस्ट ऑफ बीट डेस्टिनेशन, यहां से हिमालय दिखता है बिल्कुल साफ

दारमा वैली पिथौरागढ़: उत्तराखंड में भीड़ भाड़ से दूर तमाम ऐसी अद्भुत जगह हैं, जो आजकल लोगों के बीच खूब मशहूर है. ऐसी ही एक जगह उत्तराखंड के चीन बॉर्डर इलाके में है, जिसे दारमा वैली नाम से जानी जाती है. दारमा वैली पर्यटकों के लिए बेस्ट ऑफ बीट उत्तराखंड में कुमाऊं की विश्व प्रसिद्ध हिमालयी चोटियों को निहारने तमाम लोग यहां के खूबसूरत पहाड़ी इलाकों में पहुंचते हैं. इन दिनों जंगलों की आग के कारण हिमालय का साफ व्यू नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में हिमालय का शानदार व्यू देखने के लिए आप कुमाऊं की इस खास जगह पर आ सकते हैं.

उत्तराखंड में भीड़ भाड़ से दूर तमाम ऐसी अद्भुत जगह हैं, जो आजकल लोगों के बीच खूब मशहूर है. ऐसी ही एक जगह उत्तराखंड के चीन बॉर्डर इलाके में है, जिसे दारमा वैली नाम से जानी जाती है. दारमा वैली पर्यटकों के लिए बेस्ट ऑफ बीट डेस्टिनेशन बनकर सामने आई है. पहाड़ों के बीच नदियों, झरने, ग्लेशियर से होकर दारमा वैली पहुंचा जाता है. जैसे ही लोग दारमा में प्रवेश करते हैं, तो सामने पंचाचूली पर्वत देखकर सारी थकान मिट जाती है.
गर्मियों के लिए परफेक्ट डिस्टिनेशन है दारमा वैली
यहां बर्फ से ढकी कई हिमालयी चोटियां हैं, जो पर्यटकों को खूब पसंद आती हैं. भीड़ में न जाकर हिमालय की सैर करने की सोच रहे लोगों के लिए दारमा वैली एक शानदार विकल्प बन सकता है. इन दिनों यह वैली पर्यटकों से गुलजार
यहां अब जिंदगी वापस पटरी पर लौट चुकी है. क्योंकि, सिर्फ 6 महीने ही लोग यहां रहते हैं. ग्रामीणों के यहां लौट आने से पर्यटकों को यहां सारी सुविधाएं मिल रही हैं. यहां पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि दारमा वैली बेस्ट ऑफ बीट डेस्टिनेशन है जहां की सुंदर वादियां उन्हें खूब पसंद आती है ।

दारमा वैली में पर्यटन की अपार संभावनाएं

यहां के स्थानीय लोगों ने पर्यटकों के लिए अपने घरों में होम स्टे की सुविधा की हुई है, जो सभी को काफी पसंद आता है. यहां के स्थानीय निवासी जैन सिंह फिरमाल का कहना है कि वह सभी लोगों का दारमा में स्वागत करते हैं. यहां पंचाचूली पर्वत के अलावा भी अन्य कई अद्भुत चीजें हैं, जिससे पर्यटकों को रूबरू कराया जा रहा है. मूलभूत सुविधाओं को बढ़ा दिया जाए, तो दारमा में पर्यटन का सुनहरा भविष्य है.

प्रफुल्ल ध्यानी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share