ऐसा देश जहाँ का जानवर बस बिल्ली, कुत्ता प्रतिबन्धित
मालदीव में बिल्लियां-
है ना कुछ सामान्य सा शीर्षक। आखिर बिल्लियां कहां नहीं होतीं? लेकिन हां मालदीव के लिए विशेष है। क्योंकि यहां कोई और जानवर नहीं होता। ना जंगली और ना फालतू। कुत्ता एकदम प्रतिबंधित है। अन्य कुछ भी हैं नहीं। लेकिन फिर भी यहां बिल्लियां हैं। बहुत छोटी छोटी हैं और घरों में नहीं पाली जाती हैं। पार्कों में, सड़कों में दुकानों के बाहर देखी जा सकती हैं। हो सकता है कि कभी किसी देश से कोई साथ लेकर आ गया हो और फिर यहां बिल्लियों का प्रजनन प्रारंभ हो गया हो। हां ये लोग बिल्लियों को बहुत प्यार करते हैं। उनके प्रति बहुत सहृदय हैं। हर जगह उनके भोजन आदि का सही प्रबंधन कर देते हैं। घरों के बाहर भी इनके लिए विशेष भोजन रखा रहता है। दुकानों के बाहर भी और कुछ लोग पार्कों में जाकर के भी खिलाते रहते हैं।
डॉ० हरिनारायण जाेशी अंजान