प्रदेश की पांचों सीटे जीतेगी कांग्रेस-हरेंद्र सिंह लाडी

0

हरिद्वार, soulofindia। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी ने प्रदेश सरकार से गन्ना मूल्य घोषित करने और मिलों पर बकाया किसानों का गन्ना भुगतान दिलाने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। मिलों पर बकाया गन्ने का भुगतान नहीं मिलने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल गन्ना मूल्य घोषित कर मिलों पर बकाया गन्ने का भुगतान किसानों को दिलाए। साथ ही बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए और बिजली के बिल माफ किए जाएं। प्रैसवार्ता के दौरान हरेंद्र सिंह लाडी ने इरशाद अली को किसान कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष, करतार सिंह चैधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष व सोनू कुमार को महानगर अध्यक्ष बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस लगातार मजबूत हो रही है। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश की पंाचों सीटों पर जीत हासिल करेगी। साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल करेगी। रकित वालिया ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने में योगदान करेंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान रकित वालिया, अनिल भास्कर, हरद्वारी लाल, विमला पांडे, जतिन हांडा, विनोद कश्यप, अमन गर्ग, समर्थ अग्रवाल, राजेंद्र त्रिपाठी, आकिल, ए.डब्लयू खान, ब्रह्मचंद पाल, मोनू, नवदीप कंग आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share