अंकिता भंडारी की पुण्यतिथि पर कैंडल मार्च निकाला, सीबीआई जाँच की मांग की

0

देहरादून/पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी की पुण्यतिथि पर निकाले गए कैंडल मार्च में संयुक्त नागरिक संगठन के मनोज ध्यानी, सरदार जी एस जससल, मोहम्मद रेहान, हाफिज गुफरान,चौधरी ओमवीर सिंह, सुशील त्यागी, दीपचंद शर्मा,अनिल पेनयूलि, सत्ये सिंह बिष्ट, प्रदीप कुकरेती, अनूप नौटियाल, प्रकाश थपलियाल,सीएस नेगी,जेपी कुकरेती, शकुंतला रावत,तन्मय ममगाई,अर्चना गवाडी,नीना रावत,प्रकाश नागिया भी शामिल थे।सभी का कहना था कि इस जघन्य हत्याकांड की बिना सीबीआई से जांच कराये अंकिता को न्याय मिलना कठिन है। इसलिए मुख्यमंत्री को इस संबंध में अपनी संस्तुति केंद्र सरकार को तत्काल भेज देनी चाहिए। कैंडल मार्च में पूर्व सैनिक संगठन के साथियों के साथ युवा वर्ग, मातृशक्ति,सीनियर सिटिजन,भी भारी संख्या में शामिल हुए। हम पेंशनरो का सामाजिक सरोकारों में भाग लेना हमारी जागरूकता नैतिक दायित्व सक्रियता एक जड़ता का प्रमाण था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share