बीटेक के छात्र को लगी मोबाइल चोरी की लत, चोरी के 22 मोबाइल बरामद

0

हरिद्वार। अब पढ़ने वालों को भी शायद चोरी चकारी करने में मजा आने लगा है या फिर उन्हें जेब खर्च संस्कारों से भी उपर लगने लगा है। यहां बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र को मोबाइल चोरी के आरोप में धरा गया है। घाटों पर नहाने वालों की स्कूटी से मंहगे मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से चुराये गये लाखों रूपये के 22 मोबाइल, 6 स्कूटी की चाबियंा बरामद की है। आरोपी बीटेक का छात्र है जो पैसों की तंगी के चलते मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था।
जानकारी के अनुसार बीती 14 जून को शिवांश माहेश्वरी निवासी सुखधाम दादू बाग द्वारा थाना कनखल में तहरीर देकर बताया गया था कि प्रेम नगर पुल के पास उसकी और उसके दोस्त यश राजपूत की स्कूटी से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल चोरी कर लिया गया है। हालांकि आरोपी को सीपीयू पुलिस कर्मियों पकड़ लिया गया जिसके जिसके कब्जे से हमारे चोरी के दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए व्यक्ति से सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी लखनऊ बताया। बताया कि मैं लखनऊ का रहने वाला हूं और रुड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा हूं और कनखल में ही राजपूत धर्मशाला में रहता हूं। घर से खर्चे के पैसे न मिलने पर उसने मोबाइल चोरी करने का तरीका ढूंढा और स्कूटी की कई सारी चाबियां बनवा कर घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चुराने लगा। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 22 मोबाइल, 6 चाबियां, 16 सिम कार्ड, 3 अदद मेमोरी कार्ड बरामद किए गए। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share