गणतंत्र दिवस पर सेनानी परिवारों को प्रशासन ने सम्मानित किया

0

हरिद्वार 26 जनवरी।तहसील परिसर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह तथा तहसीलदार श्रीमती रेखा आर्य द्वारा स्वंत्रत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में यातनाएं सहकर देश को आजादी दिलाई। उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज उनके परिवारों को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए गणतंत्र की परिभाषा बतलाई और कहा कि आजादी के बाद हमारे पूर्वजों ने जिन हाथों में सत्ता सौंपी थी, उनसे उन्हें उम्मीद थी कि हमारे स्वप्नों के अनुरूप देश विकास करेगा, किन्तु अभी तक वह स्वप्न साकार नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की है कि *स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाएंगे* यह तभी संभव है जब सेनानी परिवारों को भी सत्ता में भागीदारी दी जाए। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिल्ली के डॉ अम्बेडकर इन्टरनेशनल सेंटर 15 जनपथ में 3 फरवरी को *स्वतंत्रता सेनानी परिवार राष्ट्रीय सम्मेलन* आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूरे देश के सेनानी संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित हो रहे हैं।

तहसील परिसर के कार्यक्रम के बाद स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ कोतवाली के सामने हरिद्वार में भी ध्वजारोहण किया गया, जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, संगठन के उपाध्यक्ष मुरली मनोहर भी शामिल हुए। इसके बाद अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में ध्वजारोहण के पश्चात शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित करके राष्ट्रगान का गायन किया गया, जहां स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से वीरांगना श्रीमती चन्द्रकान्ता जी, धर्मवीर धींगरा, सुभाष छाबड़ा, सुरेंद्र छाबड़ा, राजन कौशिक, शचीन्द्र गिरि, डॉ वेद प्रकाश आर्य, सत्यवान शर्मा, वीरेन्द्र गहलौत, नरेंद्र कुमार वर्मा, कैलाश चंद्र वैष्णव, आनन्दपाल सिंह, शिवेन्द्र सिंह गहलौत, अशोक कुमार चौहान, सतेन्द्र बिष्ट, तरुण बेरी, विवेक शर्मा, मुकेश त्यागी, मंचित शर्मा, खेमपाल सिंह, किशनपाल सिंह, ममता धीमान, प्रतिभा रूहेला, शीला सिंह, माया देवी, रीता गुलाटी, शिवानी सैनी सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share