आचार्य बालकृष्ण महाराज को जन्म दिवस पर मिला 20 करोड़ वर्ष पुराना डायनासोर के अंडे का फोसिल्स
हरिद्वार, soulofIndia / ये बड़े विस्मय की बात लगती है कि जन्म दिवस कोई आपको उपहार स्वरूप कोई अंडा भेंट कर दे और वो भी विलुप्त जीव डायनासोर का/
जी हाँ आयुर्वेद केन्द्र पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण को उनके जन्म दिवस पर डायनासोर के अंडा का फोसिल उपहार स्वरूप मिला है, यह उपहार मिलने की कहानी वे अपनी जुबानी कहते हैं कि- मेरे हाथ में कुछ सामान है।
आज #जड़ीबूटीदिवस है। हम आनंदोत्सव जड़ी-बूटी लगाने का तो कर रहे हैं.. लोग हमको भांति-भांति के गिफ्ट भी देकर जा रहे हैं। आप सोचते हैं बर्थडे गिफ्ट में बहुतों को बहुत कुछ मिलता है। पर शायद हमको जो मिलता है वो औरों को नहीं मिलता।
ये मेरे हाथ में फोसिल्स है और इसकी आयु है लगभग 20 करोड़ वर्ष पुरानी। और यह डायनासोर का अंडा है। सच में यह ओरिजिनल अंडा है कोई रेप्लिका नहीं है। ये जो फोसिल्स बन गये हैं यह बहुत रेअर (दुर्लभ) चीज है। पर लोगों ने सोचा कि आचार्य जी को क्या दें दे। सारी धरती की चीजों को ढूंढते-ढूंढते लोग डायनासोर के अंडे तक पहुंच गये। कभी अगली बार डायनासोर भी ना लेके आ जाएं। विनोदपूर्वक हंसते हुए आल्हादित और प्रफुल्लित होते हुए उन्होंने ये बात कही/