उत्तराखण्ड में चुनाव लड़ने के लिए आप संगठन तैयार: एसएस कलेर

0

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने प्रेस क्लब मे पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के मजबूत स्तंभ मनीष सिसौदिया का दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड आ रहे है। 25 अक्टूबर को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचेगे। वहां से वह बाबा केदारधाम के दर्शनों के लिए जाएंगे।  26 अक्टूबर को हरिद्वार स्थित सैनी आश्रम मे गढ़वाल मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर कार्यकर्ताओं मे जोश भरने का काम करेंगें। जनता के हितों मे शिक्षा स्वास्थ्य एवं प्रीपेड मीटर जैसे मुद्दों को भी सम्मेलन के माध्यम से उठाया जाएगा। एसएस कलेर ने कहा कि राज्य में निकाय चुनाव, केदारनाथ उपचुनाव, होने वाले हैं। मनीष सिसोदिया के आगमन से निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा। आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता निराशा व हताशा का सामना कर रही है। कलेर ने दावा किया कि उत्तराखंड की जनता ने साथ दिया तो दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य बिजली एवं सफाई व्यवस्था को जनता के हितों में लागू कराया जाएगा।

जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि प्रदेश में नगर निगम चुनाव है। राष्ट्रीय नेता मनीष सिसोदिया के आगमन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार बना हुआ है। मनीष सिसोदिया के दो दिवसीय दौरे से चुनाव का बिगुल तो बजाना ही है साथ ही कार्यकर्ता को उनके विचारों को सुनने का लाभ मिलेगा। आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए संघर्ष करती रहेगी। स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए। प्रदेश से युवाआंे का पलायन रूकना चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष संजय सैनी, रुड़की जिलाध्यक्ष दुष्यंत महारथी, प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सचिन बेदी, आर्यन राठौड़, अमरीश गिरी, रणधीर सिंह, अमनदीप, डॉक्टर मेहरबान, सागर तेश्वर, शुभम सैनी, सत्येंद्र कुमार, ममता सिंह, अक्षय सैनी, सुरेंद्र बिरला, आरिफ आदि मौजूद थें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share