97 वर्षीय बुजुर्ग डोली में पहुंचे मतदान करने, गाजे-बाजों से उनका स्वागत किया गया

0

उत्तरकाशी। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिला। उत्तरकाशी में 97 वर्षीय बुजुर्ग मतदान डालने डोली में पहुंचे।
जिले के मालना गांव में वयोवृद्ध मतदाता शेर दास ने लोकतंत्र के प्रति अगाध आस्था की अनूठी मिसाल पेश की है। 97 वर्षीय शेर दास को डोली में बिठा के पोलिंग बूथ तक पहुंचाया गया।
यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के मालना गांव के शेर दास इन दिनों अपने बच्चों के साथ पास के ही ब्रह्मखाल कस्बे में रहते हैं। चलने-फिरने में परेशानी होने के बावजूद उन्होंने अपने गांव के मतदान केंद्र में जाकर ही वोट देने का इरादा जताया। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने डोली की व्यवस्था की। शेरदास पूरे रास्ते हंसते गाते लोकतंत्र के चुनावी पर्व का जश्न मनाते रहे। गांव में फूल माला पहनाकर गाजे-बाजों से उनका स्वागत किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share