वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन

0

देहरादून। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में LG इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ने मेगा रक्तदान शिविर का सक्षम भारती के द्वारा दिनांक 27 फरवरी को आयोजन किया। इस शिविर में यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने भारी मात्रा में रक्तदान किया और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपना योगदान दिया।
इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य शहर के लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना था इस रक्तदान शिविर का उदघाटन धन सिंह रावत जी ( शिक्षा मंत्री ) द्वारा किया गया , साथ ही इस उपलक्ष पर श्री ओमकार सिंह(वाइस चांसलर) , डॉ आनंद उनियाल (ज्वाइंट डायरेक्टर एजुकेशन) , श्रीमती ऋतु डोभाल (CEO वीरा फाउंडेशन ) आदि मौजूद रहे |
शिविर में रक्तदान करने वाले छात्र छात्राओं को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र और उपहार दिए गए।
इस शिविर में कुल [109] लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें [70] छात्र और [39] छात्राएं थीं। रक्तदान करने वाले लोगों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच थी।
शिविर के आयोजकों ने कहा, “हमें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में इतनी बड़ी संख्या में भाग लिया। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता की भावना को दर्शाता है।”
शिविर के आयोजकों ने कहा कि वे आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन करेंगे और शहर के लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share