*संस्कृति विद्यालय ने 20 वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया*
*अब हर सप्ताह एक दिन होता है नो बुक डे
सोल ऑफ इंडिया, हरिद्वार/
रानीपुर स्थित संस्कृति विद्यालय में विद्यालय स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.
विद्यालय ने नई शिक्षा नीति के अंतरगत इस शैक्षिक सत्र से हफ्ते में एक दिन बिना पुस्तक यानि नो बुक डे आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस दिन विद्यार्थी बिना पुस्तकों के विद्यालय आयेंगे, लेकिन उस दिन गैर शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी जो की बच्चों के मानसिक, शारीरिक, क्रिएटिव स्किल विकास पर केंद्रित होंगी।
ज्ञात रहे की संस्कृति विद्यालय की स्थापना 1 जुलाई 2004 को हुई थी।
विद्यालय निर्देशिका दिव्या पंजवानी ने अपने संबोधन में दो दशकों के विद्यालय सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा की हजारों बच्चे स्कूल से संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त कर चुके है।
यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है इसमें सभी का सहयोग रहा है।
विद्यालय में इस दिन को एक त्यौहार की तरह मनाया गया।
संस्कृत विद्यालय में हर बच्चे की ज्ञान ,अनुभव और टैलेंट को।प्रोत्शाहित किया जाता है।
विगत वर्ष से स्कूल का कार्यभार संभाल रही प्रधानाचार्या श्वेता सहगल ने कहा की संस्कार और मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करने में संस्कृति स्कूल कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में होने वाले अध्यापन कार्यों की पूरी रूपरेखा तैयार की जाती है केवल किताबी ज्ञान ही नहीं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सिखाया जाता है जो की प्रभावशाली तो होता ही है बच्चे भी उत्साहित रहते हैं।
नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए मदर्स डे फादर्स डे ग्रैंडपेरेंट्स डे आदि का आयोजन किया जाता है साथ ही कविता प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस एनुअल फंक्शन आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों को प्रतिभाग करा कर उनका उत्साह वर्धन करते हैं।
नो बुक डे की शुरुआत एक अहम पहल है, जिस दिन सिर्फ गतिविधियों के माध्यम से बच्चो को सिखाया जाता है जिसके लिए बच्चे अत्यधिक उत्साहित रहते हैं।
शिक्षा के आधुनिक तकनीक का उपयोग कर हमारा विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सफलता की ओर अग्रसर हो रहा है और बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करा कर शहर में बेहतरीन विद्यालय में शुमार है।
विद्यालय की निर्देशिका दिव्या पंचवानी एवं प्रधानाचार्या श्वेता सहगल जी ने अपने संदेश में असीम शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षिकायें ललिता,ईशा,ज्योति,मेघा,तनीषा,सोनिया,सीमा, इशिका,मिताली, रश्मि उपस्तिथ रहीं.