कांवड़ मेले के दौरान दुकानें लगाने वालों की पहचान सार्वजनिक की जाए : स्वामी यशवीर

0

हरिद्वार। जनपद मुजफ्फनगर के बघरा स्थित योग साधना आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी यशवीर महाराज ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान उत्तराखंड पुलिस से कांवड़ मेले के दौरान लगने वाली चाय की दुकानों, मिठाई की दुकान, होटल ढाबों, चाय पकौड़ी, जूस, फल विक्रेताओं का सत्यापन किए जाने की मांग की है। स्वामी यशवीर महाराज ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जो भी मेले के दौरान सड़कों के किनारे खाने की दुकानें लगायी जाएं। उन ढाबो होटलों पर दुकान स्वामी के साईनबोर्ड सत्यता का पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय के कुछ लोग हिंदू देवी देवताओं के नाम का बोर्ड लगाकर कांवड़ मेले के दौरान दुकानों का संचालन करते हैं। जिससे शिवभक्त कांवड़ियों की भावनाएं आहत होने की संभावना बनी रहती है। हिंदू देवी देवताओं के नाम का बोर्ड लगाकर दुकाने संचालित करने वाले विशेष समुदाय के लोगों की पहचान सार्वजनिक होनी चाहिए। इसके लिए पुलिस को अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में इस संबंध में कार्रवाई नहीं की गयी तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। स्वामी यशवीर महाराज ने कांवड़ियों से हिंदू दुकानदारों से ही कांवड़ खरीदने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share