97 % लाकर यशस्वी तनेजा ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
Soulofindia
हरिद्वार/ सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा घोषित कक्षा 10 के नतीजों में हरिद्वार शहर के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
डी ए वी स्कूल ,लक्सर रोड की कक्षा 10 की छात्रा यशस्वी तनेजा ने 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विशेष वार्ता में यशस्वी ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर को देते हुए अपने गुरुजनों, माता पद्मावती ,पिता शिव कुमार एवम दादा दादी को दिया।
कहा की वे सफलता के प्रति निश्चिंत थी क्योंकि वर्ष भर योजना पूर्वक उन्होंने पढ़ाई की थी।
यशश्वी भविष्य में एक इंजिनियर बनना चाहती है ताकि वह अभियांत्रिकी के जरिए श्रेष्ठ मानव मूल्यों का अनुसरण करते हुए अपने देश का निर्वाह कर सकू।
उनकी माता पद्मावती तनेजा जो की श्रवण नाथ मठ जवाहर लाल नेहरू महाविधालय में गणित विभाग में कार्यरत है ने बताया की यशस्वी बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रही है ।लगन व अपनी मेहनत के बूते वो आज इस मुकाम पर पहुंची है।
श्रवण नाथ मठ जवाहर लाल नेहरू महाविधालय के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने यशश्वी सहित सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।कहा की नई शिक्षा नीति को विद्यालय शिक्षा में गुणवत्ता के साथ अहम परिवर्तन लाने वाला बताया।