50 बेड का बनेगा अस्पताल*:*बी पी गुप्ता

0

** देहरादून। जगदंबा चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य गरीब लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।इसके लिए सैलाकुईं में एक आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराया जाएगा।
शनिवार की शाम को आयोजित सभा में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव सेवा एवं ट्रस्ट अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भारत विकास परिषद ने स्वस्थ्य भारत का मिशन पूरे भारतवर्ष में शुरु किया हुआ है। सेलाकुई होप टाउन की आबादी लगभग 2.5लाख की है और यहा पर अधिकांश मजदूर वर्ग की आबादी निवास करती है। जब यह हास्पिटल बन कर तैयार हो जाएगा तो गरीब तबके को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।इस अवसर पर जगदंबा ट्रस्ट की संरक्षक और कैंट विधायक सविता कपूर ने बताया कि आम जन की सेवा का यह मिशन प्रांत में एक अनोखी शुरुआत है । और यह उनके लिए गर्व की बात है की वह भी इस मिशन का हिस्सा बन रही है।ट्रस्ट के महामंत्री कृष्ण कुमार अरोड़ा ने कहा कि अर्जुन दास भारद्वाज ने जो भूमि सेवा के लिए हमें दी है उस पर आगामी कुछ ही माह में गरीब लोग के लिए प्राथमिक चिकित्सा शुरु कर दी जायेगी। सभा में संरक्षक पूर्व आई जी एस एस कोठियाल ने कहा कि अर्जुन दास भारद्वाज ने गरीबों के उपचार के लिए सस्ता और सुलभ स्वास्थ सेवाओं हेतु जो मिशन ट्रस्ट के माध्यम शुरू करने का संकल्प लिया हैं वह अनुकरणीय हैं। श्री भारद्वाज के इस सपने को साकार करने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होगे। श्री कोठियाल ने बैठक में यह भी बताया की अस्पताल कैसा बनेगा इसके लिए उनकी आर्किटेक्ट से भी बात हो गई हैं। वह शीघ्र ही इसका लेआउट बना कर हम को दें देगा। इस अवसर पर पूर्व इंजी जी के मित्तल एवं अर्जुन दास भारद्वाज का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट को रानी लक्ष्मी बाई शाखा की अध्यक्ष शोभा सिंह ने एक लाख रुपए तथा हेमंत कुमार उपाध्याय ने 51हजार तथा इंजीनियर गोपाल कृष्ण मित्तल ने 25 हजार रुपए दान दिए। सभा में ट्रस्ट सदस्य एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान , अमित कुमार गुप्ता, संजीव अग्रवाल एवं हितेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share