यू-ट्यूब, फेसबुक अकाउंट किए जाएँगे बंद -स्टंटबाज सावधान
soulofindia
देहरादून। अक्सर बाइकों पर अजीब-अजीब स्टंट व हरकतें करते लोगों को देखा जा रहा है। इस पर अब लगाम कसने की तैयारी हो गयी है। देहरादून ट्रैफिक पुलिस की नई पॉलिसी-स्टंट और रेश बाइक चलाने वाले राईडर और यू-ट्यूब ब्लॉगर के विरुद्ध जीरो टॉलरन्स, ना काउन्सलिंग ना चलान, अब होगा मुकदमा। यु-ट्यूब, फेसबुक अकाउंट किए जाएँगे बंद। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का किया गठन, रेश ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही के लिये यातायात पुलिस नें पुनः कसी कमर। यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सैल द्वारा वर्ष के प्रारम्भ में रैश (तंेी) ड्राईविंग कर अपने ब्लॉग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करने वाले 12 ब्लॉगरों को चिन्हित कर काउन्सलिंग, शांतिभंग की कार्यवाही की थी। यहाँ तक की कुछ लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
शहर क्षेत्रान्तर्गत जो यू-ट्यूबर रैश ड्राईविंग कर लोगों के जीवन को भय में डालकर वाहन चला रहे हैं उन पर कार्यवाही को तेजी में लाये जाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा एक पाॅलिसी तैयार की गयी है। इस एसओपी में यातायात पुलिस की सोशल मीडिया को पुनःसक्रिय रहते हुए ऐसे यू-ट्यूबर पर कडी नगर रखेगी जो अपने यू-ट्यूब चैनल पर रैश ड्राईविंग, स्टंट ड्राईविंग, लडकियों को छेडने, उनके रियेक्शन को वीडियो में कैद करने मॉडिफाईड साईसेंर का प्रयोग कर वाहन संचालित कर रहे हैं। यातायात पुलिस का मानना हे की ये सब कुछ फॉलोअर बढ़ाने के लिए किया जाता हे। इसी बात को लगाम लगाने के लिए रेश ब्लॉगर के चैनल बंद करने हेतु यूट्यूब,प्देजंहतंउ, फेसबुक आदि को लिखा जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा जब से यह मुहिम चलायी है तब से रैश ड्राईविंग करनें वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों से लगातर काउंसलिंग की जा रही है, परन्तु यातायात पुलिस की इस काउंसलिंग का रैश ड्राइविंग करनें वाले बच्चों पर कोई प्रभाव नहीं पड रहा है और न ही उनके अभिभावक उनको इसके लिए रोक-टोक कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात आई0पी0एस0 अक्षय कोंडे का कहना है कि यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सक्रिय होकर सभी स्टंट, रैश ड्राईवरों पर नजर रख रही है यदि कोई व्यक्ति अपने वाहनांे को स्टंट रैश ड्राईविंग करते हुए पकडा जाता है या इसका कोई साक्ष्य प्राप्त होता हो सम्बन्धित के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। इस लिए स्टंट, रैश ड्राईविंग करने वाले चालक अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा तथा मार्ग में चलनें वाले अन्य वाहन चालकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए स्टंट रैश ड्राईविंग न करें।