उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव व पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा
देहरादून/ दून अस्पताल की इमरजेंसी में साहिया के समालटा गांव की बुखार पीड़ित निशा की हुई संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए संयुक्तनागरिकसंगठन के सचिव सुशील त्यागी ने मुख्यमंत्री मुख्यसचिव पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है।कहा गया है की बुखार से पीड़ित निशा को विकासनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार न मिलने के कारण दून अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। यहां गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से उसकी मौत हुई है, और यह आरोप निशा के परिजनों द्वारा लगाए गए हैं।कहा गया है की क्योंकि दून अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई जांच संदिग्ध साबित होगी, जिस पर विश्वास किया जाना मुश्किल होगा। इसके लिए ही गहन जांच जरूरी है। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस विभाग द्वारा एफ आई आर दर्ज न करना,को भी गंभीर अपराध बताते हुए पुलिस महानिदेशक से भी अनुरोध किया गया है की परिजनों से शिकायत लेकर इस पर भी निष्पक्ष जांच जरूरी होगी अन्यथा आमजन का विश्वास सरकारी व्यवस्थाओं पर उठ जाएगा।