वाह सास – होने वाले दामाद के साथ फुर्र हुई सास के रूद्रपुर पहुंचने की चर्चा,

रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बेटी की शादी से कुछ ही दिन पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास के इंटरनेट मीडिया में रुद्रपुर आने की चर्चा के बाद ऊधम सिंह नगर पुलिस सक्रिय हो गई है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश के बाद जिला पुलिस फरार चल रहे सास और दामाद के संबंध में जानकारी जुटाकर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। साथ ही इस मामले में अलीगढ़ पुलिस से भी संपर्क साधा गया है।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जिले के थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी दादों थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से तय हुई थी। बरात 16 अप्रैल को आनी थी लेकिन उससे पहले ही युवती की मां अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि सास का अपने होने वाले दामाद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका लगातार युवती के घर आना जाना था।
आरोप है कि वह होने वाली सास के साथ घंटों अकेले रहता था और बातें करता था। लेकिन किसी ने शक नहीं किया। बताया यह भी जा रहा है कि दामाद ने कुछ दिन पहले सास को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था, इसके बाद दोनों की फोन पर खूब बातें होने लगीं थी। इसी बीच दोनों ही घर से फरार हो गए।
सास अपने होने वाले दामाद के साथ भागने से पहले रुपये और जेवरात भी ले गई। जिस पर अलीगढ़ पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। इधर, गुरुवार को घर से भागे सास और दामाद के रुद्रपुर भागने की चर्चा इंटरनेट मीडिया में चली। जिसके बाद ऊधम सिंह नगर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पता लगाया जा रहा है कि दोनों ही भागकर रुद्रपुर आए थे या नहीं।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के जरिए पता चला है कि सास और होने वाला दामाद अलीगढ़ से भागकर रुद्रपुर पहुंचे है। इसका पता लगाया जा रहा है। इसके लिए ऊधम सिंह नगर पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए है। बताया कि वह जिले में कहीं भी आए हैं तो पुलिस उन्हें बरामद कर अलीगढ़ यूपी पुलिस के सुपुर्द करेगी।