वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन रिलिजन एंड नॉलेज के कार्यकर्ताओं ने किया फ्री फूड सेवा का आयोजन

0

देहरादून। वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन रिलिजन एंड नॉलेज के कार्यकर्ताओं ने पटेलनगर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के पास फ्री फूड सेवा का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने चावल और सोयाबीन की ताहरी बनाकर लोगों के बीच भोजन बांटने का काम किया जिसको सभी आसपास के लोग व राह चलते लोगों ने ग्रहण कर धन्यवाद दिया और प्रसन्नता जाहिर की विदित रहे की वर्क इस प्रकार के कार्य लगातार वर्षों से कर रहा है जब जिस जगह किसी कार्य की जरूरत पेश आती है तो वह वहां जन सेवा समाज सेवा के कार्य करने में जुट जाते हैं और कभी पानी, कभी शरबत, कभी खाना कभी फल, कभी जरूरतमंदों को कपड़ा और हर दीन दुखी की सेवा में वर्क संस्था तत्पर तैयार रहती है।
इससे पूर्व में वर्क संस्था इस प्रकार के काम लगातार वर्षों से कर रही है जिससे कार्यकर्ताओं का कहना है ऐसा करने से मानव सेवा होती है सभी धर्म इस प्रकार की शिक्षा देते हैं और ऐसा करने से मन की शांति और संतुष्टि प्राप्त होती है और समाज का भला होता है जरूरतमंद को उनकी जरूरत का खाना पानी कपड़ा या पर्याप्त चीज उस तक पहुंच जाती है एसा करके वर्क अपने आप को खुश महसूस करता है और ईश्वर की बनाई हुई सृष्टि में अपना सहयोग प्रदान कर औरों को भी प्रेरित करने का काम करता है कार्यकर्ताओं का कहना है कि एसा हम सब मिल कर करें तो हमारा भारत देश जल्द अखंड भारत बनकर विश्व गुरु की श्रेणी में खड़ा होगा। इस अवसर पर वर्क के आरिफ वारसी ,मोहम्मद फैजान, इलियास कुरैशी ,मोहम्मद शादाब, मोहम्मद फरमान, ओम, फरमान, डॉक्टर मदनी, अतीक, प्रभात डंडरियाल, आशु, ज़ाहरा, फायेजा, अरहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share