वेद प्रताप वैदिक के निधन से पत्रकारिता जगत के एक युग का अवसान हो गया

0

भराड़ीसैंण। भाजपा विधायक व हिमालय बचाओ और वनाधिकार आन्दोलन के संयोजक किशोर उपाध्याय ने कहा कि वेद प्रताप वैदिक के निधन से पत्रकारिता जगत के एक युग का अवसान हो गया। हिन्दी के लिये समर्पित एक महा योद्धा का प्रयाण हो गया। जन सरोकारों विशेषतः पर्यावरणीय व नदियों की पवित्रता व अविरलता के लिये अनवरत संघर्ष की जिजीविषा के नश्वर शरीर की इति श्री हो गयी, लेकिन उनके कार्य अमर हैं और अमर रहेंगे।
किशोर ने कहा, प्रातः ही उनका लेख विवाह आदि के बारे में पढ़ रहा था, वे वहाट्सअप पर मुझे अपने लेख प्रेषित कर देते थे। लगभग सवा चार दशकों से उनसे सम्पर्क था। अभी उनसे ग्लोबल वार्मिंग क्लाइमेंट चेंज पर फोन पर ही लम्बी बात-चीत हुई थी, दिल्ली में मिलकर आगे की रूप रेखा बनानी थी। मेरे इस विचार से वे सहमत थे कि हिमालय और गंगा में भारत को पुनः सोने की चिड़िया और विश्व गुरू बनाने की शत्ति है, हमें इस पर काम करना चाहिये लेकिन प्रभु को कुछ और ही मंजूर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share