जब शिक्षक महोदय फंसे हनी के जाल में, बनी वीडियो हुए ब्लैकमेल
Soulofindia
रूद्रपुर। प्यार के मोह पाश में फंसाकर लूटने का धन्धा आजकल जोर पकड़ रहा है वहीं आरोपी धरे भी जा रहे हैं/ हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक दम्पत्ति सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग पर आरोप है कि उन्होंने एक शिक्षक को अपने जाल में फंसाकर उससे 40 हजार की नगदी, स्कूटी, क्रेंडिट कार्ड तथा मोबाइल आदि ठग लिया गया था। हैरानी की बात यह है कि गैंग के सदस्य ने अपनी पत्नी को ही चारा बनाकर शिक्षक को अपने जाल में फंसाया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पिछले दिनों काशीपुर निवासी एक शिक्षक ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि फेसबुक के जरिए उसकी एक युवती से दोस्ती हो गयी थी। उसके बाद उनकी लगातार बातें होती रही। बताया कि बीती 21 अप्रैल को वह युवती का जन्मदिन मनाने के लिए उसके बुलावे पर जसपुर स्थित रूद्राक्ष गार्डन गया था। जहंा युवती उसे एक कमरे में ले गयी। और सेक्स का ऑफ र दिया, बताया कि इस दौरान युवती के अन्य साथी भी उस कमरे में पहुंच गये और दोनोे की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियों बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए उनसे 2 लाख रूपये की मांग की गयी साथ ही उसके साथ मारपीट करने लगे। बताया कि इस पर उन्होने अपने एक परिचित को बुलाकर उससे 30 हजार नगद व 10 हजार गुगल पे से दे दिये। बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसकी स्कूटी, क्रेडिट कार्ड, और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने पीडित शिक्षक की शिकायत में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने एक सूचना के बाद आरोपी सिंह और उसकी पत्नी तथा अन्य साथियों निवासी बाजपुर आदि को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से शिक्षक की स्कूटी, मोबाइल व क्रेडिट कार्ड सहित 20 हजार रूपये की नगदी भी बरामद कर ली गयी है। गैंग के सदस्यों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।