हम अपने राष्ट्र के संविधान की व आर्थिक जगत की रक्षा करेंगे, ली गई शपथ
हरिद्वार सीऐ ब्रांच द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया
हरिद्वा आज 76वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सी ऐ ब्रांच द्वारा ध्वजारोहण ब्रांच भवन में किया गया। सभी उपस्थित सी ऐ सदस्य व छात्रों द्वारा संकल्प लिया गया कि हम अपने राष्ट्र के संविधान ककी व आर्थिक जगत की रक्षा करेंगे।
सी ऐ गिरीश मोहन अध्यक्ष ने बताया कि हर एक चार्टर्ड अकाउंटंट भी राष्ट्र का एक आर्थिक सिपाही है जैसे एक सैनिक देश की रक्षा सीमाओं पर करता है, हमारा कर्तव्य है कि हम देश की आर्थिक व्यवस्था की रक्षा करें व उसे मजबूत बनाने के लिए कार्य करें।
चार्टर्ड अकाउंटंट देश की आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभाते हैं टैक्स पेयर्स को उचित एवं पारदर्शी सेवा प्रदान करते हैं, राष्ट्र की आर्थिक नीतियों को आकार देने में योगदान देते हैं ।
आइए हम आज के दिन अपने देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण की प्रतिज्ञा करें और अपने देश को मजबूत, सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए साथ मिलकर कार्य करें।
इस कार्यक्रम में सी ऐ प्रबोध जैन, हरी रतूड़ी, अनिल वर्मा, सुधांशु शर्मा, अर्पित वर्मा, सुमीत शर्मा, अंकुर अग्रवाल, वासु अग्रवाल, अनमोल गर्ग, प्रखर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।