अध्यात्म चेतना संघ के तत्वावधान में विराट श्रीमद्भगवद्गीता महोत्सव 22 से

0

हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ द्वारा भव्य श्रीमद्भागवत कथा एवं विराट गीता महोत्सव का आयोजन कल (रविवार) से शुभारम्भ प्वाइंट, आर्य नगर (ज्वालापुर) में आयोजित किया जायेगा।


हरिद्वार प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में संस्था के मीडिया प्रभारी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आठ दिवसीय यह समारोह आगामी रविवार दिनांक 29 दिसम्बर को सम्पन्न होगा। इसी दिन संस्था द्वारा विगत 14 नवम्बर को आयोजित की गयी श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कारों व प्रमाण पत्रों से पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में नगर के 15 चयनित विद्यालयों के छः हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित अध्यात्म चेतना संघ के संस्थापक, सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य करुणेश मिश्र ने बताया कि संस्था विगत 12 वर्षों से निरन्तर प्रतिवर्ष श्रीमद्भगवद्गीता जयन्ती के निमित्त इस समारोह का आयोजन करती आ रही है। संस्था की स्थापना के दो दशकों की पूर्णता के सदुपलक्ष्य में इस वर्ष इस कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत कथा को शामिल करते हुए इसे अष्टदिवसीय स्वरूप प्रदान किया गया है। बताया कि, इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमद्भागवत कथा, संत समागम, भजन संध्या, आध्यात्मिक कवि सम्मेलन के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष की भाँति विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए संस्था द्वारा चयनित नगर विभूतियों को गीता रत्न तथा हरिद्वार गौरव सम्मानों से अलंकृत किया जायेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 22 दिसम्बर को कलश यात्रा से होगी, जो दोपहर 2:00 बजे प्रेम नगर आश्रम घाट से प्रारम्भ होकर कथा स्थल पर सम्पन्न होगी। कथा में 51 यजमानों‌ की उपस्थिति रहेगी। उद्घाटन सत्र 23 दिसम्बर को अपराह्न 2.00 बजे से होगा,जिसकी अध्यक्षता
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्री आचार्य बालकृष्ण जी करेंगे, मुख्य अतिथि कुलाधिपति कोर विश्वविद्यालय रुड़की श्री जै.सी. जैन होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक, श्री आदेश चौहान तथा वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड ऋषिकेश श्री इंद्र प्रकाश अग्रवाल जी होंगे।
अध्यात्म चेतना संघ तथा श्री गंगाभा, हरिद्वार के अध्यक्ष श्री नितिन गौतम ने बताया कि कार्यक्रम के भव्य एवं दिव्य संचालन हेतु संस्था के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों को दायित्व सौंप कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न अवसरों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ महामंडलेश्वर गीता मनीषी श्री स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, अध्यक्ष अखाड़ा परिषद (श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी) श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज, परमाध्यक्ष परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश) श्री स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, परमाध्यक्ष प्राचीन अवधूत मंडल, हरिद्वार महामंडलेश्वर श्री स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज की भी गरिमा में उपस्थित रहेगी।
इस सप्तदिवसीय महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक, एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, हरिद्वार के निदेशक श्री संदीप जैन, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरिद्वार से लोकसभा सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, वरिष्ठ समाजसेवी तथा प्रांतीय अध्यक्ष ऑल इंडिया एस.एस. जैन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली, श्री मनमोहन जैन, सांसद सोनीपत (हरियाणा) श्री सतपाल ब्रह्मचारी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्येंद्र त्यागी, डायरेक्टर इंटरनेशनल हर्बल कॉरपोरेशन लिमिटेड श्री राजीव बंसल, पूर्व महापौर नगर निगम, हरिद्वार, श्रीमती अनिता शर्मा तथा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर, श्री राजीव शर्मा आदि को आमंत्रित किया गया है।
पत्रकार वार्ता में संस्था के सचिव भूपेन्द्र गौड़, उपाध्यक्ष अर्चना तिवारी, कार्यक्रम संयोजक ब्रृजेश शर्मा, योगाचार्य विशाल शर्मा, राखी धवन, रश्मि धीमन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share