सरस्वती आराधना के साथ संस्कृति विद्यालय में वसंत पंचमी का हुआ आयोजन
सोल ऑफ इंडिया, हरिद्वार, फरवरी 14
देवी सरस्वती की स्तुति के साथ संस्कृति विद्यालय ,रानीपुर में वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया।
संस्कृति विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता सहगल के तत्वाधान में शिक्षिकाओं ने देवी सरस्वती ,बसंत पंचमी के मौसम परिवर्तन , पतंग उड़ाने की अनूठी परंपरा के साथ ज्ञान पंचमी के इस पर्व को सादगी और उल्लास के साथ मनाया।
श्वेता सहगल ने इस अवसर पर कहा की देवी मां सरस्वती विद्या,ज्ञान, समझ, कागज ,कलम ,पुस्तक के रूप में हमारी आराध्य देवी है। शिक्षा , सुर , संगीत से जुड़े कार्यक्षेत्र में विशेष रूप से देवी सरस्वती की आराधना की जाती है।
सभी छात्र, छात्रा शिक्षिकाओं सहायक स्टाफ को बसंत पंचमी की। मंगलकमनाये देते हुए श्वेता सहगल ने बसंत ऋतु के समय मौसम परिवर्तन के बारे में बताया।कहा की शीत ऋतु अब वसंत ऋतु यानी सुहाना मौसम, खिले हुए फूल, बढ़ती सूरज को चमक और उल्लास का भी प्रयाय है।