खेल महाकुम्भ-2024 के छठवें दिन भी रहा विभिन्न खेलों का जलवा

0

हरिद्वार। खेल महाकुम्भ-2024 के छठवें दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में आज दिनांक 18.11.2024 को अण्डर-17 बालक/बालिका वर्ग में फुटबाॅल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अण्डर-17 फुटबाॅल बालक वर्ग के पहले सेमीफाईनल में डी0पी0एस0 तथा रूड़की के बीच निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं हो सका, जिसके उपरान्त मैच पेनल्टी शूटआउट में गया, जिसमें डी0पी0एस0 ने 4-3 के अन्तर से विजय हासिल कर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में वेजिटेरियन ने बी0एफ0एफ0सी0 को 1-0 के अन्तर से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के 40वें मिनट में अंकुश द्वारा दागा गया एकमात्र गोल निर्णायक सिद्ध हुआ। वेजिटेरियन तथा डी0पी0एस0 के बीच फाइनल मैच समाचार लिखे जाने तक जारी है। साथ ही अण्डर-20 बालक वर्ग के लीग मैच भी खेले जा रहे हैं।
कल दिनांक 19.11.2024 से विकासखण्ड स्तर से चयनित टीमों के बीच कबड्डी, खो-खो, वाॅलीबाल व एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम/नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में किया जायेगा तथा अण्डर-23 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की टीमें भी खेलकूद प्रतियोगिताओं में जोर आजमाईश करेंगी।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में अलीषा, मो0 ज़ाकी, अंकुश, भरत सिंह, विपिन साह, शुभम चैधरी, आदित्य गुप्ता, दयाशंकर पाण्डे, उर्वशी गुप्ता, साहिल कुरैशी, करूणानिधि पाण्डे, रवि शंकर राय, अमन पाल, शुभम बोरा, पुलकित, जसबीर, समीर, प्रसून दास, सचिन कटारिया, विकास कटारिया, संग्राम सिंह, नदीम आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर श्री दिलीप दास, श्री मुकेश सैनी, श्री जितेन्द्र पुण्डीर, श्री प्रदीप सिंह-उप-क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमती शिक्षा बिष्ट, श्रीमती पूनम मिश्रा, श्री सन्दीप खंकरियाल एवं अन्य खेल प्रेमी तथा खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरूंग द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय द्वारा समस्त सहयोगियों तथा निर्णायकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आज की प्रतियोगिताओं का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share