लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस

लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस।  कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ. लवनी आर राजवंशी द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्राध्यापक /छात्र छात्राओं को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस  की शुभकामनाएं दी  और उत्तराखंड राज्य निर्माण में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया । कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय द्वारा किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं के रूप में  डॉ.  एस पी मधवाल , डॉ. आर के द्विवेदी ,डॉ. डी सी बेबनी, डॉ. कमल कुमार, डॉ. आर के सिंह, डॉ. डी सी मिश्रा आदि के द्वारा उत्तराखंड निर्माण के 22 वर्ष की यात्रा पर अपने अपने विचार रखे ।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर  विभिन्न प्रतियोगिताओं ( वाद विवाद /निबंध/पोस्टर/रंगोली प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया । वाद विवाद प्रतियोगिता,(विकास/पर्यावरण संरक्षण उत्तराखंड परिपेक्ष में)में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमश: अंकित बुडाकोटी, नेहा तथा आयुषी ने प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता (उत्तराखंड निर्माण के 22वर्ष उपलब्धि व चुनौतियां)में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमश: हेमन्त वेदवाल, दीपा तथा मिस्बाह ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता(मेरी कल्पना का उत्तराखंड) में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमश: पूजा,सौरभ तथा मिस्बाह ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता(उत्तराखंड की संस्कृति)में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमश: ग्रुप A, ग्रुप B तथा ग्रुप C द्वारा प्राप्त किया गया । छात्र सुभम बीएससी प्रथम वर्ष द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. पंकज कुमार, डॉ. वीके सैनी, डॉ. वरुण कुमार , डॉ. गुंजन आर्य, डॉ. पवनिका चंदोला, डॉ. कृतिका क्षेत्री, डॉ. अर्चना नौटियाल, डॉ. विनीता देवी, डॉ. श्रद्धा भारती, डॉ. प्रीति रावत, डॉ. संजय मदान, डॉ. शहजाद, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. शुभम काला, डॉ. भगवती प्रसाद पंत, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. शेफाली रावत,  डॉ. नीना शर्मा, डॉ. रेखा यादव,  डॉ. अंजली ,  विमल रावत, सपना, अनिल, रूप सिंह तथा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी  आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

About Author

Share