अध्यापिकाओं व साथियों को गुलाल लगाकर बच्चों ने बनाया होली महोत्सव

0

soulofindia
नन्हे हाथों ने जमकर उड़ाया स्कूल में अबीर-गुलाल ।
हरिद्वार/ जगजीतपुर स्थित दि ज्ञान गंगा एकेडमी में होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा पंचोली ने बताया कि होली जीवन की सीख देने का त्योहार है जो यह संदेश देता है कि जीवन में सुख-दुख रूपी अनेक रंगों का मिश्रण है जिस पर लाल रंग ताकत, हरा रंग समृद्धि, नारंगी रंग जोश, गुलाबी रंग प्यार, नीला रंग आसमान की विशालता को जताता है वहीं सफेद रंग सादगी और सच्चाई का प्रतीक है यानी हर एक रंग का अपना-अपना एक अस्तित्व है, हमारा त्योहार मानो इन रंगों से सराबोर हैं और यह संदेश देता है जैसे होलिका का घमंड चूर चूर हुआ वैसे ही घमंड किसी का भी नहीं रहता इसीलिए हमें हंसी खुशी आपस में रहना चाहिए।
एकेडमी की एग्जाम कोऑर्डिनेटर श्रीमती काजल ने बताया कि आज सभी क्लासेस का वार्षिक परीक्षा का ड्राइंग का आखिरी एग्जाम था और इसलिये बच्चों के एग्जाम में भी होली के रंग देखने को मिलें।
बच्चे जानते थे कि आज विद्यालय में होली सेलिब्रेशन भी है और जैसे ही परीक्षा के बाद होली खेलने के लिए बच्चे एकत्रित हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा इसके बाद तो कोई भी रुकने को तैयार नहीं था ।
नर्सरी की अध्यापिका और एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती उर्मिला धस्माना ने बताया कि जब हम छोटे थे तो पानी और पिचकारी के बिना होली का कोई महत्व ही नहीं लगता था परंतु आज के बच्चे बहुत जागरूक दिखे जैसे ही प्रिंसिपल मैम ने पानी के बजाय होली के रंगों से खेलने तथा छोटे बच्चों को फूलो से होली खेलने का सुझाव सुझाया तो सभी बच्चे सहर्ष मान गए और तुरंत ग्राउंड में रंगों और फूलो से होली खेलने को तैयार हो गए।
कक्षा तीन की अध्यापिका मिस पूजा डंगवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चे ना सिर्फ अपने दोस्तों को रंग लगाने को उत्साहित दिखे अपितु अपनी टीचर को भी अपने नन्हें नन्हें हाथों से रंग लगाने को लालायित दिखे ।

अध्यापिका मिस प्रियंका ने बताया कि बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था वह छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे को रंग लगाने को इतने उत्साहित दिखे कि शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

कार्यक्रम का अभिभावकों ने भी जम के आनंद उठाया और बच्चों व टीचर्स के साथ जमकर गुलाल उड़ाया। कार्यक्रम के अंत में ज्ञान गंगा एकेडमी एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अभिभावकों के लिए जलपान की वह बच्चों के लिए फ्रूटी की व्यवस्था की गई थी इसका भी सभी ने जमकर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिभावकों के साथ-साथ एकेडमी की टीचर श्रीमती उर्मिला, पूजा डंगवाल, श्रीमती काजल, प्रियंका, सोनिया व रेनू दीदी ने भी अपना भरपूर योगदान दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share