उत्तराखंड शासन ने 06 IPS और 04 PPS अधिकारियों के किये स्थानान्तरण, हरिद्वार के एसएसपी बनें आईपीएस अजय सिंह, देखें सूचि

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 06 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। साथ ही 04 अन्य पुलिस अधिकारियों के भी ट्रांसफर हुए हैं। इनमे एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह का भी तबादला कर दिया गया है, उनकी जगह आईपीएस आयुष अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है। वहीं आईपीएस अजय सिंह को हरिद्वार जिले का एसएसपी बनाया गया है।

हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को अब पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा और पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार की जिम्मेदारी दी गई है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को अब हरिद्वार जिले का एसएसपी बनाया गया है। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आईपीएस आयुष अग्रवाल को अब एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है। आईपीएस विशाखा भदाणे अशोक को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय देहरादून से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग बनाया गया है। आईपीएस हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हरिद्वार से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया गया है। आईपीएस अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। पीपीएस प्रमेंद्र डोबाल को अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की से प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया है।

स्वप्न किशोर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को अब अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की का जिम्मा दिया गया है। चंद्रमोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर से अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ देहरादून बनाया गया है। अभय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात उधमसिंह नगर को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर बनाया गया है।

आईपीएस एवं प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर सूची

Share