जी-20 के दो आयोजनों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली

0

ऋषिकेश। ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी-20) के दो आयोजनों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है। ये दोनों आयोजन मई व जून 2023 में ऋषिकेश में होंगे। इसमें 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। शनिवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई पदाधिकारियों की बैठक में यह जानकारी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश की सह प्रभारी रेखा वर्मा ने दी।
बैठक में एक पूरा सत्र जी-20 के कार्यक्रमों को लेकर समर्पित रहा। उत्तराखंड को दो कार्यक्रमों की मेजबानी मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया। एक दिसंबर से भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है। इसके तहत 18वां शिखर सम्मेलन 2023 में भारत में होगा। इस सम्मेलन के उपलक्ष्य में देश भर के 56 स्थानों पर आयोजन होंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि देश में जिन 56 स्थानों पर जी-20 के कार्यक्रम होने हैं, उनमें से दो कार्यक्रम उत्तराखंड की योगनगरी ऋषिकेश में होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के मुताबिक, ये दो कार्यक्रम भव्य हों, इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएंगे। इन कार्यक्रमों में नागरिकों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। जी-20 दुनिया के प्रमुख विकसित और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था का एक मंच है। इसमें 19 देश शामिल हैं। इन देशों में भारत के अलावा जापान, रूस, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, आस्ट्रेलिया, इंडो
नेशिया, फ्रांस, जर्मनी, मेक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली व चीन देश शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share