राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के तहत 12 और 13 सितंबर से दो दिवसीय दृश्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

0

Soulofindia
हरिद्वार। महिला और नौनिहालों में कुपोषण में सुधार को लेकर सरकार चिंतित है, गर्भवती महिलाओं को पोषण किट आशा के माध्यम दी जा रही हैं, इससे कुपोषण की समस्या में काफी सुधार बीते वर्षों से आया है।

इसी कड़ी में प्रचार की दृष्टि से भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय (केंद्रीय संचार ब्यूरो ) की प्रादेशिक शाखा देहरादून के तत्वावधान में 12 और 13 सितंबर से दो दिवसीय दृश्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है। शुभारंभ हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। नगर विधायक मदन कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उपरोक्त जानकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी/ कार्यक्रम अधिकारी एनएस नयाल पत्रकार वार्ता के दौरान प्रेस क्लब में देते हुए बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार केंद्र संचार ब्यूरो सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा सरकार की योजनाओं, उपलब्धियां और जन जागरूकता के कार्यक्रमों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों रैलीयों, चित्र प्रदर्शनियों आदि के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है । हरिद्वार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत चल रहे पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। जिसमें सभी जांच और स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जाएगी । साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण आहार के विषय में जानकारी देगी। साथ ही सरकारी योजनाओं के विषय में भी जानकारियां दी जाएगी। यह कार्यक्रम 12 और 13 सितंबर को आयोजित होगा। प्रेस वार्ता में
जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम ने भी वार्ता को संबोधित किया और कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। वार्ता में के सीबीसी के प्रादेशिक शाखा देहरादून से आजाद सिंह राणा, बख्तावर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share