सोसायटी के तत्वावधान में माँ का जागरण व भण्डारा सम्पन्न

0

मेयर अनिता ममगाईं ने किया शुभारम्भ
Soulofindia
ऋषिकेश उत्तराखण्ड मिलन नेटवर्क सोसायटी (रजि0) दिल्ली – उत्तराखण्ड द्वारा चारधाम यात्रा के शुभारंभ पर विशाल भगवती जागरण व भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महापौर अनीता मंमगाई व अध्यक्ष चन्द्रकला नौडियाल ने प्रचण्ड ज्योति जलाकर शुभारभ किया।

रुक्मणी भाई धर्मशाला ऋषिकेश में आयोजित जागरण में दिल्ली देहरादून व कोटद्वार के कलाकारों ने नन्दादेवी राजजात, शिव पार्वती सहित कई सुन्दर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। जागरण में सुप्रसिद्ध लोक गायक मुकेश कठैत, रज्जू बिष्ट, शिवचरण शिब्बू व प्रशिद्ध जागरण सम्राट सतीश सचदेवा ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति से उपास्थित श्रद्धालुओं को अपने भजनों पर खूब भक्तिमय बनाया। देहरादून से सुप्रसिद्ध कैमरामैन अनिल रावत उर्फ क्रेप बाबा ने जागरण के प्रत्येक क्षण को अपने कैमरे में कैद किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक सतीश सचदेवा ने गणेश भगवान के भजन से जागरण से शुभारंभ किया व तारारानी की कथा से जागरण का समापन किया। जागरण समाप्ति पर हवन में सोसायटी के पदाधिकारियों ने आहूती दी। और जनकल्याण के इस यज्ञ में मां भगवती से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का समापन विशाल भण्डारे के साथ किया गया जिसमें सोसायटी की अध्यक्षा सी.के.नौडियाल, सचिव योगेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, आयूषी जुयाल, बिजय नौडियाल, यशवंत सिंह बिष्ट, कुसुमलता नवानी, कंचन नवानी, संदीप शर्मा, पवित्रा भंडारी, श्वेता भंडारी, अमृता शर्मा, शुभम, सचिन, प्रवीण अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अनिल द्विवेदी, उर्मिला बिष्ट, आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share